Reliance Capital: ₹11 के शेयर पर संकट बिक्री अटकी, निवेशकों का क्या होगा?

Reliance Capital Sale Stuck

Reliance Capital: दिवालिया हो चुकी अनिल अंबानी की Reliance Capital (RCap) की sale का मामला complicated हो गया है। दरअसल, कंपनी के lenders ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के सामने एक affidavit दायर किया है

इसमें Hinduja Group की IndusInd International Holdings Limited (IIHL) द्वारा अपनी resolution plan को implement करने के लिए मांगे गए 90 days के extension का oppose किया गया है। IIHL ने RCap को खरीदा है। बता दें कि पिछले कई months से Reliance Capital की trading बंद है। कंपनी के share की last price 11.79 रुपये थी।

क्या है मामला?

आपको बता दें कि NCLT की Mumbai Bench ने 27 February को IndusInd International Holdings Limited (IIHL) की तरफ से Reliance Capital के लिए पेश debt resolution plan को approve किया था। IIHL ने 9,650 करोड़ रुपये की resolution plan पेश की थी

November 2021 में Reserve Bank of India ने Anil Ambani Group की कंपनी Reliance Capital के board of directors को irregularities के कारण dissolve कर दिया था। इसके साथ ही Nageswar Rao V को administrator appoint किया गया था।

Reliance Capital पर 40,000 करोड़ रुपये से अधिक का debt था और चार applicants ने initially resolution plans के साथ bid लगाई थी

हालांकि, creditors की committee ने low bid values वाली इन resolution plans को reject कर दिया था। इसके बाद bidding का second round हुआ जिसमें IIHL के साथ Torrent Investments ने भी participate किया था।

शेयर ₹40 तक लुढ़क सकता है

Reliance Capital का share ₹40 तक गिर सकता है। इस news के बाद market में बेचने की होड़ मच गई है और experts भी alert हो गए हैं।

₹3 के शेयर पर Upper Circuit

₹3 के share पर investors टूट पड़े और इसमें 20% का upper circuit लगा। अगर आपने भी इस पर bet लगाया है, तो खुश हो जाइए।

IRDA ने दी थी मंजूरी

Insurance sector के regulator IRDA ने Reliance Capital के acquisition के लिए Hinduja Group की कंपनी IndusInd International Holdings Limited (IIHL) की bid को conditional approval दे दी है। IIHL के एक spokesperson ने कहा

“हमें Akshay Tritiya के शुभ अवसर पर कल (10 May, 2024) IRDA से approval मिलने की खुशी है। मंजूरी कुछ regulatory, statutory, और judicial approvals/compliances के अधीन है।” spokesperson ने कहा कि IIHL acquisition को जल्द से जल्द complete करने के लिए committed है और उनका target NCLT की निर्धारित date 27 May, 2024 तक इसे पूरा करने का है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *