Anil Singhvi's cheap share budget tip! ₹26 share in 18 months

Anil Singhvi का सस्ता शेयर बजट टिप!18 महीने में ₹26 शेयर

Anil Singhvi Budget Pick

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को आम Budget पेश करेंगी. Budget से उम्मीदों के बीच Market में उतार-चढ़ाव है. इस समय कई Shares निवेश के लिए आकर्षक हैं और सस्ती कीमत पर मिल रहे हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग Editor अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ‘आपके Budget में सस्ता शेयर’ लेकर आए हैं. उन्होंने Budget से पहले Vodafone Idea के Stock में खरीदारी की सलाह दी है. इस Stock को 12-18 साल तक के Timeframe के साथ खरीदना चाहिए और हर 10 फीसदी गिरावट पर SIP करनी है.

Vodafone Idea: खरीदारी के Target

अनिल सिंघवी ने Vodafone Idea को ‘आपके Budget में सस्ता Share’ चुना है. इस Stock को 21-22 और 25-26 तक के Target के लिए खरीदना है. शेयर में 12-18 महीने का नजरिया रखना है. यह Share प्राइस, Market Cap और वैल्युएशन के लिहाज से सस्ता है.

क्यों आया पसंद?

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है कि ऑफर फार सेल (OFS) ने Vodafone Idea को LifeLine दी है. OFS का 7 गुना भरना बड़ी बात है. वहां से अच्छा Response आया था. करीब 20,000 करोड़ रुपये कंपनी ने OFS से जुटाए हैं. इसके बाद टेलीकॉम कंपनियों की ओर से Tariff Hike से Vodafone को Booster Dose मिला है. इससे 47,500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त Revenue हर साल आएगा. मोटे तौर पर यह पूरा कंपनियों के Profit में आएगा क्योंकि इसमें कोई अलग से निवेश नहीं करना है. अगर टेलीकॉम Industry 47 हजार करोड़ Extra Profit साल का बनती है तो कंपनियों पर Positive असर होगा. इससे मजबूत Growth की उम्मीद है. भविष्य में Reliance Jio का IPO आने की उम्मीद है. इससे Re-Rating की उम्मीद है.

AGR बकाया भुगतान

अनिल सिंघवी का कहना है कि कंपनी का AGR बकाया Payment में छूट मिलती है तो यह बड़ी राहत हो सकती है. कंपनी ने दूरसंचार विभाग को अनुरोध किया है कि 25,000 करोड़ की Bank Guarantee से छूट दी जाए. कंपनी के Lenders अपने Debt को धीरे-धीरे Equity में बदल रहे हैं. यह Positive है. यह गिरावट पर खरीदें. हर गिरावट पर 10 फीसदी की SIP करें. 12 महीने के हिसाब से Target 21-22 और 18 महीने के हिसाब से 25-26 हैं. इस Share को 3 साल तक Hold करने की सलाह है. कंपनी की Performance सुधरती है तो इसे जल्दबाजी में बेचने की जरूरत नहीं है. अगर Performance नहीं सुधरी तो इस पर आगे बिकवाली की भी राय देंगे. हालांकि कम से कम 2 तिमाही तक इंतजार करेंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *