Ge Power Stock: 15% jump in price, company got big order, investors' enthusiasm increased

Ge Power Stock: में आया 15% उछाल,कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर निवेशकों का बढ़ा उत्साह

GE Power India Shares Surge

GE Power India Ltd के shares में बुधवार को 15 percent से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। ये उछाल company को 7.7 करोड़ रुपये का order मिलने के बाद आया। GE Power India Ltd को ये order Mangalore Refinery and Petrochemicals Ltd (MRPL) से मिला है। BSE में company के shares 11.40 percent की तेजी के साथ 597.70 रुपये पर बंद हुए।

Worst Day in 28 Months

BSE में GE Power India Ltd के shares 544.15 रुपये पर खुले। कंपनी के shares 15.50 percent की तेजी के साथ 620 रुपये के intra-day high तक पहुंच गए, जो कि इसका 52-week high है। कंपनी को यह order 18 महीने में पूरा करना है। कंपनी ने बताया है कि उन्हें MRPL के plants को turbines देना है।

NTPC Order

हाल ही में company को NTPC से भी काम मिला है। NTPC ने GE Power India Ltd को 1.87 करोड़ रुपये का project दिया है। इस project में GE Power को Talcher plant को supply करना है।

78% Return in 1 Year

पिछले एक साल में company के shares की कीमतों में 283 percent की तेजी आई है। वहीं, 6 months से stock hold करने वाले investors को 119 percent का profit मिला है। पिछले एक महीने में company के shares में 81 percent की तेजी आई है।

Overall Performance

GE Power India Ltd का 52-week low 154.50 रुपये है। कंपनी का market cap 4,018.19 करोड़ रुपये है।

(यह investment की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी investment से पहले experts की सलाह जरूर लें।)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *