Railway Stock: ऑर्डर की बारिश से उछाल ऑल टाइम हाई पर शेयर

Railtel Stock Performance

रेलटेल Corporation of India के Stock आज All-Time High पर पहुंच गए। यह Railway Stock कई दिनों से Bullet Train की Speed से भाग रहा है। आज Week के पहले Business Day Monday को लगातार तीसरे Session में भी Railtel ने अपनी उड़ान जारी रखी। इस उड़ान के पीछे Company पर Orders की बारिश है।

आज Railtel के Stock 475 रुपये पर खुले और देखते ही देखते 513 रुपये के All-Time High पर पहुंच गए। महज 5 Days में ही इसने 16% से अधिक का Return दिया है। पिछले 6 Months में Railtel के Stock 66% उछल चुके हैं। इस साल अब तक इसने 40% का Return दिया है। वहीं, पिछले एक Year में यह 286% का छप्परफाड़ Return देकर अपने Investors को मालामाल कर चुका है।

तेज़ी के पीछे कारण

Railtel को South Central Railway से ₹20 करोड़ का Order मिला है। यह Contract South-Central Railway के Secunderabad Division के 523 RKM में IP-MPLS के Provisions के लिए Telecommunication कार्यों से संबंधित है। Company ने National Informatics Centre Services से भी ₹81.46 करोड़ का बड़ा Contract भी हासिल किया है।

इसके अलावा Tamil Nadu Fibernet Corporation से ₹24 करोड़ का Contract मिला है, जो Headend System की Supply, Installation, Integration, Testing और Commissioning के साथ-साथ Operations और Maintenance के लिए System Integrator के Selection के लिए है। Company को Defense Ministry से Railtel Points of Presence (POP) के Construction के लिए ₹11 करोड़ का Order मिला।

फर्टिलाइजर कंपनियों को मिला मानसून का साथ

फर्टिलाइजर Companies को Monsoon का साथ मिल रहा है और ये अपने Investors पर पैसों की बारिश कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर:

Experts की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं,। यहां सिर्फ Stock के Performance की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। Stock Market में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने Advisor से परामर्श कर लें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *